Public on Israel Palestine War: मिडल इस्ट में एस समय कोहराम मचा हुआ है। इजरायल और कई देशों के बीच संघर्ष जारी है। आज सात अक्टूबर है यानि इजरायल और फिलिस्तीन (Israel and Palestine) की खबरों को एक साल (Israel Hezbollah War: ) हो गया है। जहां हमास ने एक साल पहले इजरायल में हमला किया था जिसके बाद इजरायल ने फिलिस्तीन (Israel attack on gaza) को बर्बाद कर दिया। आए दिन हमले किए और ना जाने कितने हजारों लोगों की जान चली गई।, युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी में 41,870 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इनमें ज्यादातर आम नागरिक हैं। तो वहीं इसको लेकर अब भारत (Protest against israel) में भी आवाज बुलंद की जा रही है दिल्ली के जंतर मंतर पर कई संगठनों ने इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन किया।
#IraelIsaelwar #Palestine #Publicangryonisrael #publicreactiononpalestine #iran #hamas #hezbollah #publiconisraelgazawar